How To Check GST Bill General Knowledge : जानिए कैसे जांच कर सकते हैं जीएसटी बिल की, ऐसे करें फर्जी जीएसटी बिल का खुलासा : भारत सरकार ने वर्ष 2017 से पूरे देश में सभी वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी लागू कर दिया था ! उस समय के बाद से हर एक प्रोडक्ट पर आपको जीएसटी (GST) का भुगतान करना पड़ रहा है ! क्या आप जानते हैं कई दुकानदार ऐसे भी है जो आपको फर्जी जीएसटी का बिल (GST Bill) देते है ! जिससे कि आपको वस्तुओं पर अधिक धनराशि देनी पड़ती है ! आज हम आपको बताएंगे कैसे जांच कर सकते हैं फर्जी जीएसटी बिल की !
How To Check GST Bill General Knowledge | GK In Hindi
वर्ष 2017 से लागू हुआ है जीएसटी | GK In Hindi | General Knowledge
भारत सरकार ने जीएसटी (GST) 1 जुलाई वर्ष 2017 से देश भर में लागू कर दिया था ! आपको बता दें जीएसटी के लागू होने के बाद से आपको सभी वस्तुओं की खरीदारी पर जीएसटी (GST) का भुगतान करना पड़ेगा ! ना केवल वस्तुएं बल्कि सेवाओं के लिए भी आपको जीएसटी देना पड़ेगा ! परंतु भारत सरकार ने मध्यम वर्ग के रेस्टोरेंट्स में खाना खाने की आजादी देते हुए छोटे रेस्टोरेंट्स ऑनर्स (Small Restaurant Owners) के लिए कुछ नियमों में छूट दी है ! आपको बता दें जितने भी रेस्टोरेंट है जिनकी सालाना आय 20 लाख से कम है उन्हें जीएसटी (GST) के लिए रजिस्ट्रेशन से छूट दी गई है ! ऐसे में इन रेस्टोरेंट अपने कस्टमर से जीएसटी (GST) वसूल नहीं कर सकते हैं ! GK In Hindi
परंतु कई बार ऐसा देखा गया है कि छोटे रेस्टोरेंट (small restaurant) भी अक्सर अपने कस्टमर्स (customers) पर जीएसटी का बिल जोड़ देते हैं ! जिसकी वसूल करने का अधिकार नहीं रखते हुए भी बहुत सारे रेस्टोरेंट ग्राहकों से जीएसटी वसूल कर रहे हैं ! General Knowledge
फर्जी जीएसटी नंबर लगाकर वसूलते हैं धनराशि | GK In Hindi | General Knowledge
जिन रेस्टोरेंट (restaurant) के पास भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन (GST Registration)) होता है ! वह अपने बिल में जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर (GST Registration Number) लिखा करते हैं ! आप उस नंबर के जरिए प्रेसिडेंट के रजिस्ट्रेशन की जानकारी देख सकते हैं ! परंतु कुछ रेस्टोरेंट्स ऐसे भी होते हैं जो कि जीएसटी (GST) के लिए रजिस्टर नहीं करते हैं ! और ना ही वह अपने कस्टमर को जीएसटी (GST) लगा हुआ बिल देते हैं ! उपभोक्ताओं को वह बिल में जीएसटी नंबर भी नहीं देते हैं ! परंतु कुछ रेस्टोरेंट के मालिक ऐसे भी हैं जो फर्जी जीएसटी नंबर बिल पर लगाकर ग्राहकों से जीएसटी की राशि वसूल करते हैं ! डुप्लीकेट जीएसटी (GST) रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए समाज को बड़ी आसानी से बेवकूफ बनाकर उनसे पैसे वसूल लेते हैं ! GK In Hindi
कैसे जांचे फर्जी जीएसटी बिल | GK In Hindi | General Knowledge
यदि आप किसी रेस्टोरेंट पर खाना खाने गए हैं और आपको इस बात का संदेह है ! कि वह जीएसटी रजिस्ट्रेशन (GST Registration) की पात्र नहीं है ! और फिर भी वह अपने कस्टमर से जीएसटी वसूल रहे हैं ! तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं ! यदि आप किसी भी फर्जी जीएसटी (GST) रजिस्ट्रेशन नंबर का पता लगाना चाहते हैं ! तो आप वेबसाइट https://services.gst.gov.in/services/searchtp पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करके ! यह देख सकते हैं कि बरस रेंट जीएसटी वसूल करने का अधिकार रखता है या नहीं ! General Knowledge
ईमेल: [email protected]
फोन: 0120-4888999, 011-23370115
ट्विटर: @askGST_Goi , @FinMinIndia
इतना ही नहीं आप सरकार द्वारा जारी किए गए इस फोन नंबर पर भी संपर्क करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं !
Business Ideas : इन व्यवसाय को शुरू करके कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा, जानिए पूरी जानकारी | Business